एनजीओ ने की मेडिकल सहायताट

  • अकबर खान & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

बांद्रा - विकलांगो को मेडिकल सहायता के लिए आगे आया जय हो फाउंडेशन । स्थानीय नगर सेवक महेश पारकर के साथ जय हो फाउंडेशन और दुआ एनजीओ के स्वयसेवकों ने विकलांगो को फ्री मेडिकल सुविधा दी। इस मौके पर नगर सेवक महेश पारकर के साथ एडवोकेट आदिल खत्री डॉ मुस्ताक, तौसिफ, साबीर कुरैशी, राम फल कोरी, अदि उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़