12 साल की उम्र में डर्ट बाईक चैंपियन

  • सुकेश बोराले & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई- डर्ट बाईक का खेल शायद आपने पहले भी देखा हो , लेकिन 12 साल के इस बाईक रेसर की बाईकिंग देखकर आप अपने दांत तले जीभ दबा लेंगे। 12 साल के युवराज कोंडे देशमुख मलेशिया में होनेवाले एफआयएम मोटोक्रॉस ज्युनियर चैंपियनशीप मे युवराज भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाले है। मलेशिया में 24 और 25 मार्च को इस चैपियशीप का आयोजन किया गया है।

आठ बार के नैशनल चैपियंन रुस्तम पटेल , युवराज कोंडे देशमुख के शिक्षक है। युवराज ने दुबई चैपियनशीप पर्पना कब्जा किया। युवराज कोंडे देशमुख ने लोगों को फिर से मलेसिया में होनेवाले चैंपियनशीप से काफी उम्मीदे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़