पवई आईआईटी की लड़कियों ने मारी बाजी

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई - पवई आईआईटी और के. जे. सोमय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की लड़कियों में शनिवार को बॉलीबॉल का फाइनल खेला गया। जिसमें पवई आईआईटी ने के. जे. सोमय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को होमग्राउंड पर हरा दिया। पहले राउंड में 25-21 प्वाइंट और दूसरे राउंड में 25-12 प्वाइंट से आईआईटी पवई ने सोमय्या की टीम को हरा दिया और 'हम भी कुछ कम नही' की कहावत को चरितार्थ किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़