कराटे क्लासेस ने रचा इतिहास

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

जोगेश्वरी- धीरज पवार द्वारा संचालित गोजू रिऊ निडूकाय कराटे क्लासेस के विद्यार्थियों ने इस साल अपने कराटे कौशल दिखाया है। धीरज पवार बीते कई सालों से कराटे ट्रेनर के तौर पर कार्यरत हैं। पवार ने राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक प्राप्त कर दमदार कारनामें किए हैं। पर अब उनके विद्यार्थियों की बारी है और वे इस पर काफी खरे उतरे हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय कराटे में संपादन किया है। गोजू रिऊ निडूकाय क्लासेस द्वारा महिलाओं को बीते 10 सालों से स्वसंरक्षण का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें जलगांव जिला की चोपडा में 11 सितंबर 2016 में राज्यस्तरीय खुल्या कराटे स्पर्धा में सफलता मिली थी। गोजू रिऊ निडूकाय क्लासेस ने कराटे चैंम्पियनशिप में 15 स्वर्ण पदक, 13 रौप्य पदक व 10 कांस्य पदक जीते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़