पद्माकर तालीम शील्ड टूर्नामेंट : वर्ली जिमखाना की हार

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई- कर्नाटक स्पोर्टिंग एसोसिएशन ने वर्ली स्पोर्ट्स क्लब को 159 रन से मात देते हुए पद्माकर तालीम शील्ड टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ली जिमखाना में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीत कर कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 44 ओवर में 299 रन बनाया। इस स्कोर को खड़ा करने में कौस्तुभ पवार, विद्याधर कामत और रोहन केरकर का योगदान रहा। 299 रन का पीछा करने उतरी वर्ली की टीम मात्र 140 रन में ही सिमट गयी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़