स्पोर्ट्स क्लब या गंदगी का अंबार !

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

जोगेश्वरी – जगह जगह कचरा, गंदे शौचालय, दीवारों पर अश्लील चित्र यह हाल है जोगेश्वरी बेहरामबाग स्थित मां साहेब मीनाताई ठाकरे स्पोर्ट्स क्लब का। इस क्लब का निर्माण 2007 से 2012 के दौरान तत्कालीन नगरसेवक राजू पेडणेकर के नेतृत्व में हुआ था। पर आज यहां गंदगी के अलावा कुछ नजर नहीं आता।  यहां पर डंपिंग ग्राउंड है। जिसके लिए लोगों ने शिकायते की। पर इस मामले को आजतक बीएमसी ने सीरियसली नहीं लिया। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़