मोगवीरा स्पोर्ट्स क्लब बना विजयी

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई - रामनाथ पय्याडे मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में मोगवीरा स्पोर्ट्स क्लब ने जय भारत स्पोर्ट्स क्लब को 7-6 से मात देकर ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया। क्रॉस मैदान के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई और मुक़ाबला पेनाल्टी शूट आउट में चला गया। 5 पेनाल्टी शूट लेकर भी दोनों टीमें बराबरी पर ही रही। मुंबई जिला फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन आदित्य ठाकरे के हाथों मोगवीरा टीम को ट्रॉफी दी गयी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़