क्या फिर चमकेगी मुंबईएफसी?

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुंबई -मोहन बागान से मैच ड्रा कराने में फेल हुई मंबई एफसी एक सप्ताह फिर से तैयार है अपने अगले मैच के लिए ।बेंगलुरू एफसी से उनका अगला मुकाबला है। बेंगलुरू एफसी जहां 5वें पायदान पर है तो वही मुंबई एफसी को 8वें पायदाम पर रखा गया है। नील छेत्री, थोई सिंह और रिनो एंटो के खेल पर सबकी नजर रहेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़