मुंबई के स्वप्निल शाह ड्रा से संतुष्ट

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

उडुपि में चल रहे दृष्टिहीनों की एशियाई शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार को छठे दौर के अहम मुकाबले में मुंबई के स्वप्निल शाह (1705) एक बड़ा उलटफेर करते रह गए। उनका मुकाबला इस प्रतियोगिता में अजेय रहे किशन गांगुली(1973) के साथ था। बेहद रोमांचक चालों के साथ दोनों खिलाड़ियों ने शतरंज खेली, लेकिन आखिरकार 59 चालों के बाद मैच ड्रा रहा और दोनों खिलाड़ियों को 1/2 अंक मिला।

वहीं दूसरी ओर ठाणे के निवासी शिरीष पाटिल(1681) ने अपना मुक़ाबला 33 चालों में मिलिंद सामंत(1621) को हराकर जीत लिया।

मुंबई के ही सचिन वाघमारे(1600) और वैशाली सालवकर(1431) के बीच मुक़ाबला भी रोमांचक रहा। दोनों खिलाड़ियों ने अनोखी चाल चलकर एक दूसरे को मात देने की कोशिश की लेकिन 44 चालों के बाद वैशाली को हार माननी पड़ी। इस प्रतियोगिता में 2 दौर के मुक़ाबले अभी होने बाकी हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़