साई XI ने मारी बाजी

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मढ - मालाड पश्चिम के मढ मार्वे रोड, आश्रम डोंगरपाडा में कालबा देवी क्रिकेट टीम की तरफ से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जोगेश्वरी के साई XI टीम ने बाजी मारी। जबकि वसई की यंग स्टार टीम उपविजेता रही। रवि विश्कर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। शनिवार और रविवार डे-नाइट की इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रमोद गाडगे ने किया था। इस प्रतियोगिता में मुंबई की 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़