सल्ब्रिटी और आयकर का मुकाबला 1-1 से बराबर

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

परेल- मुंबई जिला फुटबॉल एसोसिएशन लीग 2016-2017 के मुकाबले में स्लेब्रिटी एससी और आयकर विभाग के बीच खेला गया फुटबॉल मैच 1-1 से ड्रा रहा , जिसके कारण स्लेब्रिटी एससी को 2 अंक गंवाने पड़े। ये मुकाबला मंगलवार शाम सेंट जेवियर्स मैदान, परेल में खेला गया।

यह भी पढ़े- अब मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल की चमक

खेल के आंठवे मिनट में स्लेब्रिटी एससी के मिडफील्डर मर्विन फर्नांडिस ने गोल कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन आयकर विभाग टीम के राज त्रिवेदी ने खेल के 66वें मिनट में गोल कर आयकर औऱ स्लेब्रिटी एससी के खेल को बराबरी पर ला दिया।

यह भी पढ़े- मुंबई में हुआ फुटबॉल चॅम्पियनशीप ट्रॉफी का अनावरण

तो वही दूसरे मैंच में सैलेकेट एफसी ने कनितो कोल्ट्स टीम को 3-0 से मात दी।


(मुंबई लाइव एप के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़