शिवसेना का पुस्तक वितरण कार्यक्रम

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

ताड़देव – ताड़देव डी विभाग के वार्ड क्रमांक 215 में शिवसेना के नगरसेवक अरुणभाई दुधवडकर ने सुंदरता विद्यालय के बच्चों के बीच खेल से संबंधित किताबें वितरित की। इस स्कूल में खेल से संबंधित पुस्तकें नहीं थी। इस पुस्तकों को बांटने से बच्चों को सभी खेल से संबंधित सभी नियम मालूम होंगे। इस मौके पर युवासेना के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित थे। दुधवडकर ने कहा कि पुस्तकों का वितरण चुनाव को देखते हुए नहीं किया गया है बल्कि स्कूलों में खेल से संबंधित ऐसे किताबें बांटे जाते हैं।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़