कैरम स्पर्धा का आयोजन

  • अमोल करडे & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

बोरीवली- शनिवार को शिवसेना शाखा क्र ०९ की ओर से पूराने MHB कॉलनी में कैरम स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा का उदघाटन शाखाप्रमुख रघुनाथजी तांबोकर के हाथों किया गया। म.शाखासंयोजक अश्विनी सावंत,कुशल पाटील,सचिन म्हात्रे, रवी भानुशाली जी,दिलीप माने, अमोल बोरकर सहीत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़