'सिक्स अ साइड' का शुभारंभ

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • खेल

मुलुंड- मुलुंड के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी खेल कॉम्पलेक्स में 'सिक्स अ साइड' फुटबॉल रिंग तैयार किया गया है। मंगलवार शाम को इसका शुभारंभ युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों किया गया। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कोई भी राजनीतिक बात नहीं करते हुए उद्घाटन के संबंध में लोगों को संबोधित किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़