अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 2023 सत्र की मेजबानी मुंबई को मिलना लगभग तय बताई जा रही है। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने वार्षिक सम्मेलन के लिये भारतीय शहर की सिफारिश की है। आईओसी मूल्यांकन आयोग ने जियो वर्ल्ड सेंटर की सुविधाओं की तारीफ की जिसके बाद कार्यकारी बोर्ड ने मुंबई की उम्मीद्वारी की घोषणा की। यह सम्मेलन जियो वर्ल्ड सेंटर में हो सकता है। इस फैसले को इस साल जुलाई में तोक्यो में होने वाले 136वें आईओसी सत्र में मंजूरी दी जाएगी।
मूल्यांकन आयोग ने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई का दौरा किया था। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कहा, ‘‘हमने भारत का चयन इसलिए किया है क्योंकि यह दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है जिसमें युवा जनसंख्या काफी अधिक है और वहां ओलंपिक खेल की बहुत अधिक संभावना है। ’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में ओलंपिक खेल को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और सभी राष्ट्रीय महासंघों को प्रोत्साहित और उनका समर्थन करना चाहते हैं। ’’