कराटे नेशलन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में वसई की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल

  • मुंबई लाइव टीम
  • खेल

वसई में रहनेवाली सुष्मिता सुकदेव दरवेशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कराटे नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत हासिल किया है| इस जीत से लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

पिछलें साल कराटे नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राज्य की ओर से वसई की रहने वाली सुष्मिता सुकदेव दरवेशी ने प्रतिनिधित्व या था| इस मुकाबले में सुष्मिता द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कराटे नेशनल चैम्पियनशिप के कड़े मुकाबले में दिल्ली को5-0से हराया था। अभी हाल ही हुए 11 से 13 मई 2017 को नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था|

कराटे टीम की ओर से राज्य की प्रतिनिधित्व करने वाली सुष्मिता का मुकाबला तमिलनाडु की खिलाडी से हुआ था| संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले के बीच पांच राउंड के इस दौर में सुष्मिता ने विरोधी खिलाडी को हराते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है । सुष्मिता दरवेशी मनपा के सहायक आयुक्त (स्वछता विभाग) की बेटी है| सुष्मिता की जीत से पूरे राज्य के कराटे खिलाडियों में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। इस जीत को लेकर वसई- विरार शहर महानगर पालिका में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है|



अगली खबर
अन्य न्यूज़