भारत में आइफोन 6 की विक्री बंद

भारत में ऐप्पल के आईफोन की बिक्री कंपनी के उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है। वहीं अब खबर है कि अमेरिका इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ऐप्पल भारत में आईफोन 6, आईफोन 6 एस और आईफोन 6 प्लस की बिक्री बंद करने जा रही है।

आईफोन के इन मॉडल्स के अलावा कंपनी अपने कुछ स्टोर्स भी बंद करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में अपने उन स्टोर्स को बंद करेगी जहां से एक महीने में 35 से अधिक आईफोन की बिक्री नहीं हो रही है। बता दें कि आईफोन 6, आईफोन 6एस और आईफोन 6 प्लस की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इन तीनों आईफोन को बंद करने के बाद कंपनी अपने प्रीमियम आईफोन पर ध्यान केंद्रीत करेगी और यह भी संभव है कि प्रीमियम आईफोन की कीमतों में 5,000 रुपये तक की वृद्धि हो।

गौरतलब है कि ऐप्पल ने साल 2014 में आईफोन 6 को लॉन्च किया था और पिछले 5 सालों से इस आईफोन की लोकप्रियता बरकरार है। आईफोन 6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत फिलहाल 24,900 रुपये है। दरअसल यह पूरी प्लानिंग कंपनी ने अपनी प्रीमियम छवि को बनाए रखने के लिए कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़