ऐप से होगी ऑटो-टैक्सी बुक

मुंबई- ओला और उबेर जैसे प्राइवेट टैक्सी कंपनियों के चलते मुंबई के ऑटो औऱ टैक्सी चालकों की कमाई पर बहुत असर पड़ा है। जिसके चलते उन्हें टक्कर देने के लिए ऑटो औऱ टैक्सी चालकों ने भी अपना ऐप तैयार किया है जिसका उद्घाटन दशहरे पर किया जाएगा। शिव वाहतूक सेना के सहयोग से यह ऐप तैयार किया गया है। शिवसेना नेता हाजी अरफात शेख ने कहा कि इस सेवा का उद्धाटन मंगलवार को शिवसेना पक्षप्रमुख उध्दव ठाकरे और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़