घुसपैठियों का हो डिजीटल सर्वे

मुंबई - म्हाडा के संक्रमण शिविर में घुसपैठियों को अधिकृत करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। जिससे स्थानीय शिविर में रहने वालों में काफी आक्रोश है। सरकार ने निर्णय लिया है कि घुसपैठियों पर जुर्माना लगाकर उन्हें नियमित किया जाएगा।

म्हाडा के सर्वे के अनुसार मौजूदा वक्त में 8000 से भी ज्यादा घुसपैठी हैं। जिसके कारण असली में शिविर में रहने वाले और घुसपैठियों की संख्या में काफी गलतियां होती है। ट्रॉन्जिस्ट कैंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत पेठे की मांग है कि इन सभी घुसपैठियों का डिजीटल सर्वे किया जाए। इस बाबत एसोसिएशन जल्द ही सरकार को पत्र लिखेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़