गुगल ने लॉच किया अपना वॉलेट "तेज"

भारत में ई वॉलेट के बढ़ते बाजार को देखते हुए अब गुगल ने भी अपना ई वॉलेट "तेज" भारतीय बाजार के लिए लॉच कर दिया है। इस ऑनलाइन पेमेंट सर्विस को सोमवार को भारत में शुरु किया गया। इस ऐप को देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में लॉंच किया।

ऐप को यूपीआई से जोड़ने के लिए गूगल ने नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी की ( एनपीसीएल) के साथ एक करारा किया है। ऐप के जरिए आप पैसों के लेन देन के साथ साथ दुकानों पर भी भुगतान कर सकते है। यह युपीआई सिस्टम पर कार्य करता है। इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

ऐप की क्या है खासियत-

गुगल के पेमेंट ऐप तेज के जरिए आप किसी भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है और साथ ही किसी भी बैक से पैस मंगवा सकते है। इसके लिए आपको अलग से कोई भी इमेल आईडी नहीं बनानी होगी, गुगल आईडी से भी आप इसमे लॉग इन कर सकते है। हालांकी जो बैंक युपीआई सिस्टम पर कार्य नहीं करते आप उन बैंको में पैसे नहीं भेज सकते।

वाट्सएप भी उतरेगी मैदान में

भारतीय बाजार को देखते हुए वॉट्सऐप ने भी युपीआई बेस्ट वॉलेट सिस्टम शरु करने की बात कही थी, यह चरण अभी टेस्टिंग में है और जल्द ही वॉट्सऐप इस वॉलेट को लॉच कर देगा।

ये ऐप भी देते है युपीआई बेस्ड सेवा

गुगल तेज के पहले भी भारतीय बाजार में कई ऐप है जो युपीआई बेस्ड सर्विस देते है। मैसेंजर, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, ऑक्सीजन, साइटरस पे, फोन पे, पेयू, इट्जकैश, जियो मनी और ओला मनी , द मोबाईल बैंक जैसे ऐप पहले से ही यह सुविधा दे रहे है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़