जियोनी एम7 और जियोनी एम7 पावर लॉंच

जियोनी ने  भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन जियोनी एम7 और जियोनी एम7 पावर को लॉंच कर दिया है।  आपको बता दे की जियोनी एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।  इस फोन की खासियत ये है की इसमें  5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।  जियोनी में  M7 की कीमत करिब 27500 रुपये बताई जा रही है।  

जियोनी M7 में 6.01 इंच का फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले है जो 18:9 रेशियो वाले 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस है। कंपनी  का यह  स्मार्टफोन डूअल कैमरा और आकर्षक कलर वैरिएंट में आएगा. जियोनी एम7 ब्लैक, सफायर ब्लू, स्टार ब्लू और मेपल रेड जैसे कलर में आएगा तो वही एम 7 पॉवर ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में आएगा।

 जियोनी M7 की खासियत

जियोनी M7 पावर की खासियत

2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी30 चिपसेट

 4 गीगाहर्ट्ज़ स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर

6 जीबी रैम

4 जीबी रैम

64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा

एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा

अमिगो ओएस 5.0 स्किन

6 इंच का 18:9 फुलव्यू डिस्प्ले

पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसर

हाइब्रिड सिम स्लॉट

हाइब्रिड सिम स्लॉट

16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा , एलईडी फ्लैश

13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा , एलईडी फ्लैश

फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल

8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

बैटरी 4000 एमएएच

5000 एमएएच की बैटरी

4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास

4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़