विश्व के पहले स्वास्थ्य शिक्षण नेटवर्क की शुरुआत

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • तकनीकी

लोअरपरेल - वर्ली में 14 दिसंबर को फॉर सिटीजन होटल में इंडियन ए केडमी ऑफ पीडियो ट्रिशियन (आईएपी) संस्था की तरफ से विश्व की पहली स्वास्थ्य शिक्षण नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की गयी। आरोग्य शिक्षण नेटवर्क के जरिये मां और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाईना एनसी, आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद जोग उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. प्रमोद जोग ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए आईएपी प्रयासरत है. इसके लिए इम्युनाइज इंडिया और पोषण योजनाए शुरू की गयी है और आईएपी टीवी के जरिये इसका प्रसारण किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़