आईसीटी ट्रेड शो- 2017

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • तकनीकी

मुंबई- ताइवान सरकार की तरफ से कॉम्प्युटेक्स द्वारा हर साल आयोजित होने वाला आईसीटी ट्रेड शो 2017 का आयोजन 30 मई से 3 जून तक होगा। आईसीटी ट्रेड शो में स्टार्टअप्स कंपनियों को नई-नई प्रोद्योगिकी की जानकारी दी जाती है। इस बार कॉम्प्युटेक्स द्वारा आयोजित इस ट्रेड शो में तीन बातों पर मुख्य फोकस होगा। पहला इनोवेक्स दूसरा स्मार्टेक्स और तीसरा गेमिंग व वीआर होगा। इस बात की जानकारी टीएआईटीआरए के कार्यकारी संचालक यिह जिह कॅग ने वरली के फोर सीजन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़