असूस का पेगासुस 4एस लॉन्च !

कंप्यूटर बनानेवाली कंपनी असूस ने भारतच में अपना नया फोन पेगासुस 4एस लॉन्च कर दिया है। असूस ने पिछलें कुछ सालों में भारतीय मोबाइल बाजार में अपना दबदबा बनाया है। कंप्यूटर बनानेवाली इस कंपनी ने अब धीरे धीरे अपने पैर मोबाइल बाजार में भी फैलाने शुरु कर दिये है।

Asus Pegasus 4S की खास बात ये है की ये फोन ऑल मेटल बॉडी फोन है, जिससे फोन लुक के साथ साथ फोन को मजबूती भी देता है।

क्या है फोन की खासियत

डुअल कैमरा सेटअप

4030 एमएएच की बैटरी

720x1440 पिक्सल्स स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन

वजन 160 ग्राम

8 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा

एंड्रॉयड 7.0 नूगा

4जी वीओएलटीई

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर

3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज

5.7 इंच एचडी डिस्पले

दो कलर्स में फोन होगा उपलब्ध

कंपनी ने इस फोन को स्टार ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में बाजार में उतारने का फैसला किया है, जल्द ही यह फोन बाजार में आ जाएगा। हालांकी कंपनी ने अभी तक इनके दामों का एलान नहीं किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़