आ रहा है OPPO F5, 2 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च

OPPO के F3 सीरिज में काफी कम समय में बाजदार में अपने आप को स्टेब्लिश किया है। F3 की सफलता के बाद चाईनीज मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO अब जल्दी ही भारत में इस सीरीज का अगला फोन यानी की OPPO F5 को भारत में लॉंच करेगी। कंपनी के आधिकारिक ट्विटल हैंडल पर 2 नवंबर को इस फोन के भारत में लॉंच करने की जानकारी दी गई है।

फोन AI तकनीक के साथ होगा लॉंच

इस फोन के जरिए पहली बार यूज़र्स सेल्फी पोर्ट्रेट कैप्चर करते हुए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का एक्सपीरियंस कर सकते है। AI टूल सेल्फी कैमरा में ही दिया गया है, जिससे सेल्फी लेते समय फोटो और भी क्लियर आएगी।

क्या है फोन की खासियत

  • 18:9 स्क्रीन रेश्यो
  • 6 इंच बेज़ल लेस FHD+ स्क्रीन
  • रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल
  • 4जीबी रैम और 6जीबी वैरिएंट उपलब्ध
  • 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज , 128जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • स्नैपड्रैगन 660 एसओसी
  • बैटरी 4000mAh
अगली खबर
अन्य न्यूज़