आज सामने आएगा OnePlus 5T

16 नवंबर यानी की आज वनप्लस अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च करनेवाली है। OnePlus 5T में आपको OnePlus 5 की तुलना में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। OnePlus 5T आज यानि 16 नवंबर को Brooklyn, New York में लॉन्च होगा। वहीं भारत में OnePlus 5T की पहली फ्लैश सेल 21 नवंबर को शुरू होगी।

क्या है फोन की खासियत

  • बेजल-लैस डिसप्ले
  • स्क्रीन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो
  • फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल
  • डुअल कैमरा सेटअप
  • फेस रिकॉग्निशन फीचर
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • 2160*1080 पिक्सल रिजॉल्युशन
  • स्नैपड्रैगन 835 एसओसी
  • 6 इंच का फुल एचडी + पैनल
  • 16 मेगापिक्सल के दो सेंसर
  • स्नैपड्रैगन 835 एसओसी

क्या होगी किमत

वनप्लस 5टी का 64जीबी वैरिएंट मॉडल 32,999 रुपए का होने वाला है। जबकि इसके 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए हो सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़