आ गया सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन, जीयो ने किया लॉन्च !

अपनी 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को  4जी फीचर फोन लॉन्च किया।  मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग हुई।  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन को लॉन्च किया।  

क्य़ा है फोन की खासियत-

फोन में खास फीचर वॉयस कमांड है जिसकी मदद से बोलकर कॉल किया जा सकता है।

फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन होगी।

इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी भी होगी।  

ग्राहक  माइक्रो SD कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को बढ़ा भी सकेंगे।

ये ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC और GPS को सपोर्ट कर सकता है।

फोन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक को भी सपोर्ट कर सकता है।

टचलाईट

एफएम रेडियो

जेब के लिए क्यो है अच्छा-

21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा ये सस्ता 4G फोन

धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा

153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साथ में फ्री वॉयस कॉल भी

24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान  भी हुआ लॉन्च, 24 रुपये में दो दिन और 54 रुपये में वीकली प्लान

जियो फोन पर वॉयस हमेशा फ्री होगा।

क्या होगी किमत-

इसकी किमत 1000 रुपये से 1500 तक बताई जा रही है लेकिन कंपनी 0 रुपये की कीमत के साथ ये सबसे सस्ता फोन लेकर आ रही है।कंपनी इस फोन के साथ 1500 रुपये सेक्योरिटी लेगी जो तीन साल तक रिफंडेबल होगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़