व्हाट्सऐप पर अब वीडियो कॉलिंग

मुंबई - व्हाट्सऐप ने 15 नवंबर से अपने एप में वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत कर दी है। इससे पहले कंपनी ने टेस्टिंग के तौर पर इसे बीटा वर्जन में ही दिया था। जिसके कारण ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मंगलवार को कंपनी ने इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डाल दिया। जिससे अब इसका इस्तेमाल सभी लोग कर पाएंगे। इसे एंड्रॉयड, iOS और विंडोज स्मार्टफोन में एक साथ पेश किया गया है। भारत में 16 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स हैं जहां इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाइक, वाइबर व लाइन जैसे एप से है. वीडियो कालिंग फीचर के साथ व्हाट्सएप अब स्काइप व फेसटाइम से मुकाबला कर सकेगी.

कैसे करें वीडियो कॉल-

वॉट्सऐप को प्ले स्टोर से अपडेट करें

फोन के आइकॉन पर क्लिक करके कॉल बटन पर क्लिक करें

अब इस आइकॉन पर क्लिक करने पर 'Voice call' के साथ 'Video call' का विकल्प भी दिखेगा. Video का विकल्प चुनिये और आपकी वीडियो कॉल शुरु किजीए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़