watsapp ने लाया नया फीचर, आप जानते है?

  • संतोष तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • तकनीकी

फेमस मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम 'डिलीट फॉर एवरीवन' है। इसके जरिये भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा होगी. वाट्सऐप का यह नया फीचर ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए है।

इस नए फीचर में आपने अगर किसी को गलती से कोई मैसेज भेज दिया है तो उसे आप समय रहते डिलीट कर सकते हैं। इसमें यूजर को मेसेज भेजने से सात मिनट तक उसे डिलीट करने की सुविधा होगी। इस फीचर में केवल टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो, विडियो, जीआईएफ, कॉन्टैक्ट कार्ड्स अादि भी डिलीट किया जा सकेगा। यही नहीं जो मैसेज देखे या पढ़े नहीं गए होंगे उनको ही डिलीट किया जा सकेगा। इस फीचर का उपयोग ग्रुप के साथ साथ व्यक्तिगत रूप में भी किया जा सकेगा।

 आप को बता दें कि वॉट्सऐप दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग ऐप्स में शुमार है और इसके जरिए हर रोज तकरीबन 1 बिलियन से अधिक मैसेजों का आदान प्रदान किया जाता है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़