पथनाट्य द्वारा 'रोड सेफ्टी' का संदेश

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • रंगमंच

सीएसटी - आज्ञाकारी नागरिक-सुरक्षित नागरिक, जिन्दगी से करो प्यार हेलमेट को करो स्वीकार, सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का करें इस्तेमाल, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें ऐसे अनेक सुरक्षा संबंधी संदेश देने के लिए सेफ कीड फाउंडेशन और फिडेक्स कर्मचारी द्वारा संयुक्त रुप से शनिवार को सीएसटी रेलवे स्टेशन के नजदीक फुटपाथ पर 'रोड सेफ्टी' के लिए पथनाट्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आजाद मैदान ट्रैफिक पुलिस भी सहभागी हुई। ट्रैफिक की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नम्रता लोखंडे, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश आव्हाड आदि पुलिस कर्मचारी इस मौके पर उपस्थित रहे।

फाउंडेशन की तरफ से बताया गया कि वाहन चालकों को सुरक्षा बाबत संदेश देने के लिए अनेक उपक्रम, योजना, मुहिम और जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें। इसी में से उनका भी एक प्रयास है। जिससे लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

अगली खबर
अन्य न्यूज़