ओवर टाइम करने से इनकार, पश्चिम रेलवे की 100 ट्रेने कैंसिल

  • संतोष तिवारी & राजश्री पतंगे
  • परिवहन

मध्य रेलवे के बाद पश्चिम रेलवे के मोटरमैनों द्वारा ओवरटाइम करने से इनकार कर देने के बाद पिछले चार दिनों में लगभग 100 ट्रेनें कैंसिल हुई है। इससे यात्रियों को तो काफी परेशानी का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही रेलवे भी इस दिक्क़त से जूझ रही है। मध्य रेलवे के भी मोटरमैनों ने ओवर टाइम करने से इनकार कर दिया था जिससे वहां भी सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें कैंसिल हुई थी।

क्यों कर रहे हैं इनकार?

पश्चिम रेलवे के मोटरमैन्स के मुताबिक़ उनका काम काफी दबाव वाला है जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। साथ ही उनसे ओवर टाइम करवा लिया जाता है लेकिन उन्हें मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलती इसीलिए मोटरमैन्स यूनियन ने ओवर टाइम नहीं करने का निर्णय लिया था। यही नहीं इन मोटर मैनो का यह भी कहना कि इनके ओवर टाइम को ड्यूटी पीरियड में नहीं गिना जाता है।

पिछले तीन महीनों में मोटरमैनों के द्वारा किये गए ओवरटाइम की कीमत 4.6 लाख घंटे हो गई है। इसलिए,अपनी ड्यूटी के बाद मोटरमैन अब ओवर टाइम को नकार दे रहे हैं। जिसका असर रेलवे और यात्रियों पर भी पड़ रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़