22 अप्रैल को पश्चिम रेलवे पर 12 घंटे का ब्लॉक

हार्बर रेलवे विस्तार को लेकर मुंबई रेलवे विकास महामंडल कॉर्पोरेशन (एमआरवीएमसी) जोगेश्वरी स्टेशन पर काम कर रही है। इस काम के लिए पश्चिम रेलवे बारह घंटे का ब्लॉक करने वाली है। यह ब्लाक 22 अप्रैल शनिवार को 12 बजे से लेकर रविवार दोपहर तक 12 बजे तक चलेगा। इस ब्लॉक के चलते कुछ लोकल ट्रेनों के समय में फेर बदल किया जाएगा।



पश्चिम रेलवे ने रविवार दोपहर तक यात्रा न करने का आव्हान यात्रियों से किया है। अँधेरी और गोरेगांव में डाउन स्लो रूट पर डाउन फ़ास्ट लोकल गाडियां चलाई जाएंगी। राम मंदिर स्टेशन पर ट्रेने नहीं रुकेंगी, उसके बदले जोगेश्वरी के स्टेशन नंबर 3 पर रुकेंगी. 23 अप्रैल से 7 मई तक सभी तेज गति की लोकल जोगेश्वरी स्टेशन पर रुकेंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़