पहली लेडीज स्पेशल ट्रेन के शानदार 25 साल

आज ही के दिन यानी 5 मई 1992 को चर्चगेट से बोरीवली के बीच पहली महिला स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। 5 मई 2017 को महिला स्पेशल ट्रेन के 25 साल पूरे हो गए। 5 मई, 1992 को पश्चिम रेलवे पर विश्व की पहली महिला विशेष ट्रेन को पूरे ज़ोर शोर से पहली बार रवाना किया गया था। साल 1993 में इसे विरार तक विस्तारित कर दिया गया था।

1990 के दशक में दक्षिण मुंबई में तेज़ी से औद्योगिक और वाणिज्य का विकास हुआ। जिसके कारण कामकाजी महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने महिला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। फिलहाल पश्चिम रेलवे हर दिन 8 लेडीज़ स्पेशल महिला ट्रेन चलाती है। पश्चिम रेलवे ने लगभग 60 महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।


गाड़ियांसमय
विरार-चर्चगेट
07.35,   09.17
चर्चगेट-बोरीवली
17.39 ,18.48
बोरीवली-चर्चगेट
07.41 , 08.47
चर्चगेट-विरार
18.13 19.56
भायंदर-चर्चगेट
09.06 , 10.30
चर्चगेट-भायंदर
18.51,  20.14
वसईरोड-चर्चगेट
09.56,  11.09
चर्चगेट-विरार
19.40 , 21.06


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़