जोगेश्वेरी स्टेशन पर बनेगा टर्मिनस

केन्द्रीय बजट में मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है उसकी जानकारी अब सामने आ रही है। मुंबई रेलवे विकास महामंडल के MUTP परियोजना के लिए 579 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत CSMT से कुर्ला पांच से छह लाइन बनाना, पनवेल से कर्जत उपनगरीय मार्ग बनाना, हार्बर मार्ग बोरिवली तक लाना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा मध्य रेलवे के कल्याण-कसारा तक तीसरे मार्ग बनाने के लिए 160 करोड़ रूपये मंजूर किया गया है। यही नहीं पश्चिम रेलवे में अँधेरी से विरार स्लो रूट पर 15 डिब्बे की और लोकल चलाने के लिए अलग से 12 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। जोगेश्वेरी स्टेशन पर टर्मिनस बनाने के लिए 50 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं। अगर यहां टर्मिनस बनता है तो बांद्रा और मुंबई सेंट्रल पर भार कम पड़ेगा। बुलेट ट्रेन के लिए भी 10 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

इस अंतरिम बजट में MUTP-2, 3 और 3 ए के लिए भी बजट मंजूर किया गया है। MUTP-2 योजना के लिए 245 करोड़ रूपये निश्चित किये गये हैं। MUTP-3 के लिए भी 284 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं।  

एमयूटीपी2

  • सीएसएमटी से कुर्ला पांचवी छठी लाइन 
  • जोगेश्वरी टर्मिनस
  • ठाणे से दिवा कुर्ला-पांचवी छठी लाइन 
  • मुंबई से बोरिवली छठी लाइन 

एमयूटीपी- 3

  • विरार से डहाणू चार लाइन 
  • पनवेल से कर्जत नयी लाइन 
  • ऐरोली से कलवा लिंक रोड
  • 47 AC लोकल

एमयूटीपी- 3 ए

  • बोरिवली तक हार्बर
  • बोरिवली से विरार पांचवी छठी लाइन 
  • कल्याण से आसनगाव चौथी लाइन 
  • कल्याण से बदलापूर तीसरी और चौथी लाइन 
  • 194 AC लोकल
अगली खबर
अन्य न्यूज़