गर्मियों के लिए विशेष गाड़ियां

मुबंई - गर्मियों में स्कूल के बंद होते ही छात्र अपने पिरजनों के साथ शहर से बाहर घूमने निकल जाते है। जिसे देखते हुए रेलवे ने इस साल कई मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को बढ़ाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे ने 626 समर स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला किया है। ये गाड़िया 1 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी।

सीएसटी-लखनऊ-सीएसटी 52
सीएसटी-जम्मू तवी-सीएसटी 26
एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 26
एलटीटी-मण्डुआडिह-एलटीटी 24
अजनी (नागपुर)-मडगांव (गोवा)-अजनी 20
सीएसटी-सावंतवाडी रोड-सीएसटी 18
एलटीटी-करमाली-एलटीटी 18
एलटीटी-सावंतवाडी रोड-एलटीटी 20
सेएसटी-पटना-सेएसटी 26
पुणे-एर्नाकुलम-पुणे 20
पुणे-पटणा-पुणे 26
पुणे-तिरुनेलवेली-पुणे 20
एलटीटी-साईनगर शिर्डी-एलटीटी 26
दादर-साईनगर शिर्डी-दादर 26
नागपूर-पुणे-नागपुर 22
पुणे-बिलासपुर-पुणे 26
एलटीटी-मण्डुआडिह-एलटीटी 2
कामाख्या-पुणे-कामाख्या 26
हजुर साहिब नांदेड-अजनी-हजुर साहिब नांदेड 26 हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन 26
जबलपुर-पुणे-जबलपुर 26
ओखा-साईनगर शिर्डी-ओखा 24
यशवंतपुर-पंढरपूर-यशवंतपूर 26
सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी 26
गोरखपूर-सीएसटी-गोरखपूर 26
सियालदह-एलटीटी-सियालदह 22

अगली खबर
अन्य न्यूज़