मुंबई की रेल बनी सैक्युलर

मुंबई - रेलवे ने हाल ही में जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच बन रहे नए रेलवे स्टेशन को राममंदिर नाम देने का फैसला लिया है। इस पर पार्टियों में श्रेय की राजनीति भी शुरु हुई है। पर इस फैसले के बाद मुंबई में अब चर्चगेट, मस्जिद बंदर, गुरु तेग बहादुर नगर और अब राममंदिर स्टेशन बना है। इसके चलते मुंबई की रेल अब सर्वधर्मसमभाव का प्रतीक करके भी सामने आयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़