अब मुंबई और दिल्ली से शुरु होगी एयर इटली की फ्लाइट

इटली की विमानन कंपनी एयर इटली ने गुरुवार को भारत में अपा व्यापार शुरु करने का ऐलान किया।एयर इटली दिसंबर महीने से मालपेन्सा मिलान से दिल्ली और मुंबई के लिये उड़ान सेवा शुरू करेगी पहले उसकी अक्टूबर महीने में ही उड़ान सेवा शुरू करने की योजना थी।

ए330 एयरबस विमान

कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों हवाई मार्गों पर 252 सीटों वाला ए330 एयरबस विमान को लगाया जायेगा। जिसमें 24 बिजनेस श्रेणी और 228 इकोनॉमी श्रेणी की सीटों होंगी।

सप्ताह में तीन-तीन उड़ानें

एयर इटली की सप्ताह में तीन-तीन उड़ानें मुंबई और दिल्ली के लिये होंगी। मिलान हवाई अड्डे से दिल्ली के बीच सेवा 7 दिसंबर और मुंबई-मिलान मार्ग पर परिचालन 14 दिसंबर को शुरू होगा।

यह भी पढ़े- एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क को सीधी उड़ान 7 दिसंबर से होगी शुरू

अगली खबर
अन्य न्यूज़