बस ड्राइवर पर हमला

कांदिवली - कांदिवली पश्चिम न्यू लिंक रोड स्थित लालजी पाढ़ा चौकी पर बेस्ट बस ड्राइवर के ऊपर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। हमला एक रिक्शा चालक ने किया है। इस हमले में बस ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। बस ड्राइवर का नाम देवी दास चाकणे (46) है। हमलावर जगह से फरार हो गया है। घायल ड्राइवर को कांदिवली के शाताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंद पवार ने बताया कि कांदिवली लिंक रोड पर एक ऑटो रिक्शा चालक बेस्ट बस को ओवर टेक कर रहा था तभी बेस्ट बस की टक्कर ऑटो को लगी। गुस्साए ऑटो चालक ने बेस्ट बस ड्राइवर पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़