मिनटों में तय होगा बांद्रा-वर्सोवा का सफर

मुंबई - बांद्रा-वर्सोवा के बीच की दूरी को आसान करने के मकसद से महाराष्ट्र राज्य रास्ता विकास महामंडल ने वांद्रे-वर्सोवा सी लिंक परियोजना शुरु की थी, पर बीते सालों से यह परियोजना लटकी हुई थी। एमएसआरडीसी ने इस मार्ग को अगले साल शुरु करने का निर्णय लिया है, इस मार्ग के बनने से 10 किलो मीटर की दूरी सिर्फ 10 मिनट में तय कर ली जाएगी। यह जानकारी एमएसआरडीसी व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने दी है। इस परियोजना का टेंडर 4 महीनों में फाइनल हो जाएगा और 2017 में बारिश से पहले काम की शुरुआत हो जाएगी। इस परियोजना का अपेक्षित खर्च 7 हजार करोड़ है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़