बेस्ट की बस का नया रूप देखा आपने

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट की बसें जो लाल रंग की नजर आती है कुछ दिनों में इनका रंग बदलने वाला है। आनेवाले सोमवार से बेस्ट की बसें सफेद रंग में सड़कों पर दौड़ती चलती नजर आएंगी। कुछ दिन पहले जेजे स्कूल में हुए एक आर्ट फेस्टिवल के दौरान छात्रों ने बेस्ट की बस को सफ़ेद रंग दिया था जो लोगों को काफी पसंद आई थी। बेस्ट जो पिछले कई सालों के घाटे में चल रही है उसने यात्रियों को लुभाने के लिए यह निर्णय लिया है। बेस्ट कि बसों को सफेद रंग दिया गया है। सोमवार से इन्हें पायलट प्रॉजेक्ट के तहत मुंबई की सड़कों पर चलाया जाएगा। रंग को बदलने को लेकर बेस्ट समिति ने इसका विरोध किया था इसीलिए पहले इसे प्रायोगिक तौर पर इसे चलाया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़