सड़क' पर जनता का पैसा

बांद्रा - बेस्ट मार्ग सुखदाई हो इसके लिए एमएमआरडीए ने एक करोड़ रुपये खर्च कर बीकेसी में स्वतंत्र बेस्ट मार्ग का निर्माण कराया था। लेकिन मार्ग बनने के एक हफ्ते के बाद भी इस बेस्ट मार्ग का कोई खास उपयोग नहीं हो रहा था। बेस्ट को छोड़कर, रिक्शा, टैक्शीवाले मार्ग का इस्तेमाल कर रहे थे।

बनने के चंद महिने के बाद ही ये मार्ग गायब हो गया। मुंबई लाइव ने जब इसकी पड़ताल की तो कुपछ धक्कदायक बातें सामने आई। एमएमआरडीए फिर से इस मार्ग को बनाने जा रही है जिसके लिए वो फिर से आम जनता के पैसो का पानी की तरह इस्तेमाल करने जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का आरोप है की एमएमआरडीए ठेकेदारों का जेब भरने के लिए जनता के पैसे बर्बाद कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़