होली के दिन बेस्ट की कम बसें चलेंगी सड़कों पर

होली त्यौहार के मद्देनजर बेस्ट ने सड़कों पर बेस्ट की कम बसों को चलाने का निर्णय लिया है। अकसर देखा गया है कि होली के दिन लोग घर से बाहर निकलना कम पसंद करते हैं इसीलिए बेस्ट ने यह निर्णय लिया है।

अमूमन हर त्यौहार पर बेस्ट सड़कों पर अधिक बसें चलाने का निर्णय लेता है ताकि घूमने-फिरने वालों को कहीं भी आने जाने में कोई तकलीफ न हो। ऐसा इसीलिए क्योंकि हर त्यौहार पर घूमने-फिरने वालों की संख्या अधिक होती है। लेकिन होली में लोग कम ही बाहर निकलते हैं सड़कें खाली होती हैं. इसीलिए बेस्ट ने कम बसें चलाने का निर्णय लिया।

बेस्ट ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार होली के दिन लिमिटेड बसों की संख्या में कटौती की गयी है। गुरूवार सुबह कुल 1842 लिमिटेड बसों में से 960 बस तो दोपहर के समय 2191 लिमिटेड बसों में से 1234 बसें चलाई जाएंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़