रक्षाबंधन के लिए बेस्ट की ओर से ज्यादा गाड़ियां

  • नितेश दूबे & वैभव पाटील
  • परिवहन

रक्षाबंधन त्यौहार के लिए मुंबईकरो को बेस्ट की ओर से एक अच्छी खबर दी गई है। रक्षाबंधन के दिन कई लोग बहन या भाई के घर जाते है , जिसके कारण ज्यादातर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते है। बेस्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर अतिरिक्त बसे चलाने का फैसला किया है। 26 अगस्त को, यात्रियों को रिक्शा और भीड़ से छुटकारा देने के लिए यात्रियों के बेस्ट ने ज्यादा बसे चलाने का फैसला किया है।

197 से अधिक अतिरिक्त बसें

रक्षाबंधन उत्सव के मुंबई के उपनगरीय इलाको में यात्रियों की काफी भीड़ होती है। नतीजतन, यात्रियों के लिए बेस्ट ने अलग अलग मार्गो पर 197 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये बसे 26 अगस्त की सुबह से पूरे दिन चलेगी।

यह भी पढ़े- मुलुंड-एेरोली हुआ 'टोल फ्री'

बेस्ट का कहना है की त्यौहार को देखते हुए बेस्ट में सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है , लिहाजा त्यौहारो के समय यात्रियों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना हो इसके लिए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है।

किन किन जगहों के लिए अतिरिक्त बसें

अगली खबर
अन्य न्यूज़