विदाउट टिकट बेस्ट 'विकेट'

मुंबई - लोकल की अपेक्षा बेस्ट की बसों में भी फोकट में सफर करने वालों की कमी नहीं है। बेस्ट प्रशासन ने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर 2016 इन 4 महीनों में 27,022 फोकट में यात्रा करने वालों को फटका दिया है। इन फोकट में यात्रा करने वाले यात्रियों से बेस्ट ने 23,71, 981 का दंड वसूला है।

बिना टिकट या टिकट लेकर निर्धारित स्थान से आगे की यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़क कार्रवाई के प्रावधान बेस्ट के नियमों में हैं। टिकट से 10 फीसदी अधिक रकम फोकट में यात्रा करने वालों से वसूला जाता है। एक महीने की पुलिस हिरासत व 200 रुपए का फाइन का प्रावधान है। मुफ्त में यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के मकसद से कुछ महीनों से नियमों में काफी कड़ाई बरती जा रही है। जिसके अनुसार 27, 022 यात्रियों को मुफ्त में यात्रा करने पर बेस्ट ने फटका दिया है, यह जानकारी बेस्ट प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़