बेस्ट की एसी बसेस हुई बंद

बढ़ते घाटे को देखते हुए बेस्ट ने कुछ दिनों पहले बेस्ट की एसी बसों को सोमवार से बंद करने का निर्णय लिया था। सोमवार 16 अप्रेल से बेस्ट ने इन एसी बसों का चालन बंद कर दिया है। । जिसके कारण मुंबई के 27 बस डिपो पर बसें कतार में खड़ी दिखाई दी।

मुंबई के बोरीवली पूर्व मागठाने बस डिपो पर कतार में बस खड़ी रही। बतादें कि यह एसी बस चाइना से मगाई गयी थी । एक बस की कीमत 52 लाख रुपये है। अब यह बसेस भंगार में बेचीं जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़