'हाईटैक' ट्रैफिक पुलिस ।

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - मुंबई में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों से अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने वालों की पहचान कर उन पर लगाम लगाएगी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के सह आयुक्त मिलिंद भारंबे ने कहा की कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी लगातार कैमरे के जरिए सभी सिग्नलों की निगरानी करते रहेंगे। जैसे ही कोई वाहन सिग्नल तोड़ते, ओवरस्पीड या फिर जेब्रा क्रासिंग करते दिखेगा तो उसकी तस्वीर पुलिसकर्मी सीसीटी से खीच लेगें। और तुरंत ही चालान साथ उस गाड़ी के मालिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी की तरह हाइड्रोलिक टोइंग वैन की भी खरिदी की है। जो अब गलत जगह पर कारों को भी बिना किसी नुकसान के आसानी से उठा लेगी । ट्रैफिक ऐसी 80 हइड्रोलिक टोइंग वैन खरीदने की योजना बानई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़