मुंबई में लोकल ट्रेन में आये दिन हादसे होते रहते है। खासकर , जब ट्रेन प्लेटफॉर्स से छूटनेवाली रहती है तभी कई लोग दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ते है , जिससे कई बार कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है। रेलवे ने अब इस हादसों को कम करने के लिए एक नई शुरुआत की है। रेलवे की तरफ से मुंबई में ट्रेनों के कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है। इससे ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
पीयूष गोयल ने वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’मुम्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है. इससे अंत समय में ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.’’
कैसे काम करती है ये लाइट्स
ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूटनेवाले होगी,तभी ये लाईट जल जाएगी , जिससे लोगों को पता चल सके की अब गाड़ी पकड़ना सुरक्षित नहीं है। इससे अंत समय मे ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़े- बीएमसी क्लिनिक के लिए बीएमसी खर्च करेगी बजट का बड़ा हिस्सा