गोराई और घोडबंदर सहित तीन जेट्टी को बनाने की मिली मंजूरी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र समुद्र बोर्ड (MMB) की उस अपील को मान लिया है जिसमें एमएमबी ने मुंबई और ठाणे में तीन जेट्टी बनाने की मांग की थी। इस अपील पर न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति एनजे जामदार की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने MMB को जलमार्ग का विकास करने के लिए छोटे-छोटे बंदरगाह बनाने और आधारभूत ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया था इसके पीछे सरकार की यह योजना थी कि जलमार्ग के विकास से सड़क पर बोझ कम पड़ेगा, साथ ही लोगों को ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा।

इस निर्देश के तहत MMB ने मुंबई में बोरीवली और गोराई के बीच, ठाणे में घोडबंदर यात्री घाट और दक्षिण मुंबई में मनोरी 'रॉल-ऑन और रॉल ऑफ' जेटी से संबंधित अपनी तीन प्रस्तावित परियोजनाओं पर काम शुरू करने की योजना थी। 

इस सुनवाई में पीठ ने इजाजत देते हुए कहा कि परियोजनाएं जनहित में हैं। ये पश्चिमी उपनगरों में शहर के यातायात को कम करने और पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों से जोड़ने के लिए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़