बॉटल करे क्रश...पाएं कूपन

चर्चगेट- स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए कई अहम कदम उठाएं है। जिनसे से स्टेशनों पर रीसाइकलिंग मशीन बैठाना भी शामिल है।

इस योजना के तहत 10 उपनगरीय रेलवें स्टेशनों पर इस तरह की 20 बॉटल क्रशर मशीनें लगाने की है। जिसकी शुरुआत मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से कर दी गई है। चर्चगेट स्टेशन पर बॉटल क्रश करने की मशीन लगाई गई है।

                            (Video Courtesy - Youtube)

इस रीसाइकलिंग मशीन में ना ही आप सिर्फ पानी पीने के बॉटल को क्रश कर सकते है , बल्की इसमें आपको कई कूपन भी मिलेंगे।

पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रविंद्र भाकड़ ने बताया की चर्चगेट दादर ,मुंबई सेंट्रल, अंधेरी , बांद्रा , सांताक्रूज , गोरेगांव स्टेशनों पर यह मशीन लगाई गई हैं। वॉकहार्ट फाउंडेशन द्वारा यह मशीनें स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़