CSMT: ट्रेन का ब्रेक हुआ फेल, बफर से टकराई

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक लोकल ट्रेन बफर से टकरा गयी। बताया जाता है कि इस लोकल ट्रेन का ब्रेक काम नहीं करने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी या कुछ अधिक नुकसान नहीं हुआ। इसके पहले चर्चगेट में भी इसी तरह की एक घटना हो चुकी है। अब इस मामले में रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जाता है कि CSMT स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के लगभग एक धीमी लोकल प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई। ट्रेन जैसे ही धीमी हुई वैसे ही सभी यात्री उतरने लगे, लेकिन उसी दौरान ट्रेन गति में ही अपने निर्धारित स्थान से आगे बढ़ कर बफर से टकरा गयी। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी यात्री जल्दी जल्दी उतरने लगे।  

घटना की सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी और RPF के जवान तत्काल मौके पर पहुंच गये। इसके बाद प्लेटफॉर्म 3 को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया। ट्रेन को जांच के लिए कुर्ला कारशेड भेज दिया गया. अब रेलवे प्रशासन आगे की जांच में जुट गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़